Rajiv gandhi Essay competition
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग
सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (पिच नं.-2), जी.ई.रोड रायपुर
क्रमांक/छ.ग.यु.आ./2021-22/ रायपुर दिनांक /08/2021
प्रेस विज्ञप्ति
छत्तीसगढ राज्य युवा आयोग व्दारा 20 अगस्त, 2021 को भारतरत्न मान0 स्व0 राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय राजीव के स्वप्नो का भारत विषय पर स्कूली छात्र/छात्राओं तथा महाविद्यालयीन, ओपन (खुली प्रतियोगिता) वर्गो में आयोजित की जावेगी ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये निम्नानुसार दिशा-निर्देश हैं:
- प्रतिभागी को ए-4 साईज के पेपर में निबंध लिखना होगा ।
- निबंध लेखन की अधिकतम सीमा स्कूली छात्र/छात्राओं के लिये 1000 शब्द तथा महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं एवं ओपन वर्ग के प्रतिभागियों के लिये 1500 शब्द की होगी।
- निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालयीन ओपन प्रतिभागियों के लिय प्रथम पुरस्कार रू031,000/- व्दितीय पुरस्कार रू0 21,000/-एवं तृतीय पुरस्कार रू0 11,000/- तथा स्कूली छात्र छात्राओं के लिये प्रथम पुरस्कार रू0 21,000/- व्दितीय पुरस्कार रू11,000/- एव तृतीय पुरस्कार रू0 5,000/-रखे गये है, इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार भी दिये जावेगे ।
- मैसेज संबंधित प्रतिभागी के वाट्सअप नंबर और पोस्टल पते पर प्रसारित किया जावेगा .
- किसी भी तरह पूछताछ के लिये आयोग व्दारा प्रसारित नंबर 94060 51277,कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 0771-2263070 एवं 0771-2263071 पर सम्पर्क किया जा सकेगा एवं छ.ग.राज्य युवा आयोग के वेवसाइड www.cgyuvaayog.com पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- निबंध लिखने की तिथि 20 अगस्त, से 31 अगस्त, 2021 तक निधारित है।
- निबंध दि0 10.09.2021तक कार्यालय,छ.ग.राज्य युवा आयोग सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (पिच नं.-2)साइंस कालेज मैदान परिसर, रायपुर में जमा किया जाना है। उसके पश्चात प्राप्त निबंध स्वीकार नहीं किये जावेगें ।
- निबंध लेखन हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में होगा।
- प्रतिभागियों को अपना निबंध ई-मेल आई डी-info@cgyuvaayog.com पर दिनांक 31-08-2021 शाम तक भेजने हांेगे।
- निर्णायक समिति व्दारा लिया गया निर्णय मान्य होगा।
Also read :
Current Affairs | Previous year paper | Mock Test | Exam Notification | Download Current Affairs pdfs
Download the VYAPAM Manthan App