जन्मस्थान | भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत |
टीना आईएएस की तैयारी के लिए 9 से 12 घंटों तक अध्ययन करती थीं और प्रत्येक विषय के लिए एक निश्चित समय योजना का पालन करती थीं।
22 उम्र की टीना ने पॉलिटिकल साइंस पर फोकस किया और जोरदार कामयाबी हासिल की। वह मां को अपना आदर्श मानती हैं और अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय भी मां को ही देती हैं।
आईएएस परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल करने वाली वह पहली अनुसूचित जाति (एसटी) महिला हैं।
स्कूल दिनों से ही वह भारत के संविधान और भारतीय राजनीति के प्रति काफी रूचि रखती थीं। बीए प्रथम वर्ष से ही उनकी राजनीति के प्रति रूचि दिखाई देती थी, जब वह दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान में शीर्षस्थ होती थीं।
TINA DABI के शब्द :-
मैं शुरू से ही टॉपर रही हूं। मुझे तैयारी में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। मुझे घंटों तक पढऩे की आदत पहले से ही है। मेरे लिए लगातार 8-9 घंटे तक पढऩा उतना कठिन नहीं रहा।
हां, जैसा सभी को होता है मुझे भी लगातार पढ़ते हुए कई बार बोरियत होने लगती थी। अपने दोस्तों से नहीं मिल पाती थी। मेरे घरवालों ने ऐसे समय मेरा ध्यान पढ़ाई से हटाकर और चीजों में लगाया। इसके लिए मैंने कोचिंग ली।
दोस्तों के साथ मिलकर भी मैंने तैयारी की थी। मुझे अपने ऊपर भरोसा था कि इस परीक्षा को मैं पास कर लूंगी, मगर टॉप करूंगी, यह नहीं पता था।
DOWNLOAD MOBILE APP @VYAPAM MANTHAN
VYAPAM MANTHAN के साथ Exam की तयारी करे -
PREVIOUS YEAR PAPERS | CURRENT AFFAIRS | SYLLABUS | DOWNLOAD | MOCK TEST