Data Entry operator CG State Power holding company Limited

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अंतर्गत ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के नियमित पद पर कार्य करने के इच्छुक निम्नानुसार अर्हता प्राप्त आवेदकों से पॉवर कंपनीज की वेबसाइट www.cspc.co.in पर दिनांक 29.09.2021 , समय 12:00 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते है। @VyapamManthan

 

मूल निवासी :

( क ) ट्रांसमिशन कंपनी में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के जिले का मूलनिवासी होना अनिवार्य है । 

( ख ) डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जगदलपुर क्षेत्र में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के अंतर्गत जिले का मूलनिवासी होना अनिवार्य है । 

(ग ) डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंबिकापुर क्षेत्र में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा संभाग के अंतर्गत जिले का मूलनिवासी होना अनिवार्य है । 

( घ ) डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रायपुर - बिलासपुर - दुर्ग - राजनांदगाव - रायगढ़ क्षेत्र में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के जिले का मूलनिवासी होना अनिवार्य है । 

@VyapamManthan

डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद का दायित्व - डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त कर्मी द्वारा संबंधित कार्यालय के टंकण संबंधी सभी कार्य किये जायेंगे एवं एम.एस. ऑफिस में मुख्यत : एम.एस. वर्ड , एम.एस. एक्सेल , एम.एस. पॉवर प्वाइंट , एम.एस. एक्सेस आदि , इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य , नस्तियों का व्यवस्थित रूप से संधारण , समय - समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित कार्य , इसके अतिरिक्त कर्मचारियों / अधिकारियों के सहायक के रूप में भी कार्य किया जायेगा ।

@VyapamManthan

स्टायपेण्ड - डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद का पे - मेट्रिक्स  रूपये 19800-62600 / - है ।

डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर अस्थाई रूप से प्रारंभिक तौर पर तीन वर्षों के लिए परिवीक्षा पर नियुक्ति की जावेगी , जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल रहेगी ।

परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायेपण्ड देय होगा : प्रथम वर्ष रूपये 19800 / - का 70 प्रतिशत । द्वितीय वर्ष - रूपये 19800 / - का 80 प्रतिशत । तृतीय वर्ष रूपये 19800 / - का 90 प्रतिशत ।

उपरोक्त मूलवेतन पर अन्य भत्ते नियमित सेवक की तरह प्राप्त होंगे । परिवीक्षार्थी की अन्य सेवा शर्ते पॉवर कंपनी के परिपत्र क्रमांक 786 , दिनांक 05.04.2021 के अधीन होगी ।

आयु सीमा की गणना दिनांक 01-01-2021 को आधार मानकर की जावेगी । 

आवेदन कैसे करें - डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर की भर्ती से संबंधित सूचना व अन्य जानकारियाँ समय - समय पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की वेबसाइट www.cspe.co.in पर उपलब्ध कराई जाएगी ।

@VyapamManthan

 ऑनलाईन आवेदन करने के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव पॉवर कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे । उक्त सुझावों को ध्यान से पढ़कर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है । आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएंगे ।किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डॉक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जावेगे ।

आवेदन शुल्क - अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को रूपये 700 / - ( सात सौ रूपये मात्र ) एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को रूपये 500 / - ( पाँच सौ रूपये मात्र ) के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।

उम्मीदवार द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यू पी.आई. या उपलब्ध कराए गए अन्य डिजिटल माध्यम से किया जावेगा ।

@VyapamManthan

उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क के रूप में जमा की गई धनराशि अप्रत्तिदेय ( Not refundable ) है एवं किसी भी स्थिति में न तो वापस की जाएगी और न ही स्थानांतरित अथवा किसी अग्रिम भर्ती / चयन हेतु सुरक्षित की जाएगी ।

आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक - ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक 28-10-2021 समय 23:59 बजे तक है ।

चयन प्रक्रिया -

( क ) प्रतियोगी परीक्षा - डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की ऑनलाईन प्रतियोगी परीक्षा ( Computer Based Test ) आयोजित की जाएगी ।

प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न एवं वैकल्पिक उत्तर हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होंगे . तथापि हिन्दी अनुवाद में भिन्नता होने पर अंग्रेजी संस्करण ( version ) ही मान्य होगा । @VyapamManthan

प्रतियोगी परीक्षा दो घण्टे की होगी , जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होंगे । प्रत्येक प्रश्न के बहुविकल्पीय उत्तर होंगे , जिसमें से एक विकल्प सही होगा । प्रत्येक सही विकल्प हेतु 01 ( एक ) अंक निर्धारित है । गलत उत्तर देने पर 4 अंक की कटौती की जावेगी ।

उम्मीदवार द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किए जायेंगे , उसके लिये शून्य ( Zero ) अंक निर्धारित है ।

प्रतियोगी परीक्षा में निम्नलिखित विषयों का समावेश होगा :

( क ) सामान्य ज्ञान 25 अंक

( ख ) सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान 15 अंक

( ग ) सामान्य मानसिक योग्यता 15 अंक

( घ ) सामान्य गणित 15 अंक

( ड ) सामान्य हिन्दी ( व्याकरण ) 20 अंक

( च ) सामान्य अंग्रेजी ( व्याकरण ) 10 अंक 

Apply Online  :  CLICK HERE

Notification    :  CLICK HERE

 

Also read :

Current Affairs  |  Previous year paper  | Mock Test  | Exam Notification   | Download Current Affairs pdfs  

Download the VYAPAM Manthan App