छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज (Bhulan The Maze) को सर्वश्रेष्ठ छत्तीसगढ़ी फिल्म (Chhattisgarhi Film) का अवार्ड दिया गया है. पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म को इतनी बड़ी उपलब्धि मिली है.
इस फिल्म के डायरेक्टर मनोज वर्मा .
संजीव बक्शी के उपन्यास ‘भूलन कांदा’ पर बनी है ‘भूलन द मेज’
छत्तीसगढ़ में भूलन कांदा नाम का एक पौधा होता है. उन्होंने कहा कि यह माना जाता है कि किसी का पैर इस पर पड़ गया तो फिर वह सब कुछ भूल जाता है जब तक कोई दूसरा शख्स को से हाथ न लगाएं.
गरियाबंद से 30 किलो मीटर दूर भुजिया गांव में हुई शूटिंग
इससे पहले भी इस फिल्म को कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. कोलकाता के रेज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी सम्मानित किया जा चुका है.
Full list 67th National Film Awards
Checkout :
Current Affairs | Previous year paper | Mock Test | Exam Notification | Download Current Affairs pdfs